पलामू, सितम्बर 21 -- मेदिनीनगर। पाटन थाना क्षेत्र के अकराहा निवासी यशवंत कुमार पासवान ने अनुसूचित जाति थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार उनकी पत्नी बेबी देवी आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका पद पर कार्यरत हैं। संतोष मेहता, सुधीर मेहता, अवधेश मेहता एवं धनंजय कुमार मेहता आंगनबाड़ी केंद्र में शौच कर गंदगी फैलाते हैं। मना करने पर गाली-गलौज, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। यशवंत का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की पढ़ाई होती है, लेकिन गंदगी से बदबू आती है। इस मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधानकर्ता अशोक टोप्पो को बनाया गया है। इधर, यशवंत कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर शैलेश मेहता पर केस वापस लेने का दबाव बनाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा...