गाजीपुर, जून 23 -- जमानिया। कस्बा के आंगनबाड़ी केंद्रों पर रविवार को पोषाहार का वितरण किया गया। इस दौरान पालिका के वार्ड नंबर 19 के सदस्य अंजनी गुप्ता ने बारी बारी से लाभार्थियों को नियमित रूप से पोषाहार वितरण कराया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेशमा बानो ने बताया कि गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और तीन से छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए होता है। इस वितरण में पारदर्शिता लाने के जोर दिया जाता है। इसके साथ ही ओटीपी सत्यापन जैसी तकनीकों का उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, पोषाहार में चावल, दाल, तेल जैसी सामग्री शामिल है। पालिका वार्ड नंबर 19 के सदस्य अंजनी कुमार गुप्ता ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री लाभार्थियों को नियमित रूप से पोषाहार का वितरण करती है। आंगनबाड़ी केंद्र से पर लगभग 80 लाभार्थियों को पोषाहार वितरण किया। शेष ला...