विकासनगर, मई 27 -- चकराता प्रखंड के ग्राम पंचायत लोहारी के अंतर्गत आने वाले लेबरा गांव के ग्रामीणों ने गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अनुपस्थित रहने को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी चकराता को शिकायती पत्र सौंप कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। सीडीपीओ चकराता नीलम जसवाल को प्रेषित पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लेबरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात कार्यकर्ता व सहायिका परिवार सहित पिछले आठ वर्ष से कालसी में रहती हैं वे हमेशा केंद्र से अनुपस्थित रहती हैं। आरोप है कि पिछले तीन वर्ष से केंद्र खुला ही नहीं है। वह फर्जी तरीके से एक दिन आकर रजिस्टर में हाजरी भर देती हैं। कहा कि विभाग ऑनलाइन हाजरी से मिलान नहीं कर रहा है। जिससे वह इसका फायदा उठा रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ नहीं मिल रहा है। ...