सीवान, सितम्बर 22 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टीएचआर वितरण के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सेविकाओं ने लाभुकों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। पूर्वी हरिहांस पंचायत के खोदाईबारी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 12 की सेविका सब्बू खातुन एवं सहायिका जमीला खातुन ने केन्द्र पर आयीं महिलाओं, युवाओं व लाभुकों को समझाया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का मतदान करना जरूरी है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग विस के आगामी चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।अभियान के दौरान पोस्टर, नारे और स्लोगन के जरिए लोगों को संदेश दिया गया। अभियान के तहत लाभुकों के बीच पोस्टर, पंपलेट व स्लोगन क...