बेगुसराय, जुलाई 23 -- बखरी, निज संवाददाता। बीडीओ महेशचंद्र ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन पर अवैध कब्जा करने के मामले में सुग्गा निवासी राजपाल राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह कार्रवाई अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी द्वारा पारित आदेश के आलोक में की गई है। बीडीओ द्वारा थाना को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि दिनेश यादव के पुत्र टुनीश यादव की ओर से दायर परिवाद पत्र पर सुनवाई के बाद यह स्पष्ट हुआ कि सुग्गा निवासी दुलारचंद राय ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए भूमि दान में दी है, लेकिन उनके पुत्र राजपाल राय ने उक्त भवन पर अवैध रूप से कब्जा कर दोमंजिला मकान बना लिया है। इसी आधार पर बीडीओ ने राजपाल राय के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज क...