लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- पोषण माह के अवसर पर रमियाबेहड़ ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र नैनापुर में शनिवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कीर्तनी शुक्ला और सहायिका सुलेखा की देखरेख में दो महिलाओं की गोदभराई व एक बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया। कार्यक्रम में गांव की महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे। बाल विकास परियोजना अधिकारी रमियाबेहड़ मंजू शुक्ला के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में पोषण व स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। सीडीपीओ मंजू शुक्ला ने बताया स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला होती है। इस तरह के कार्यक्रम समाज को जागरूक करने और नई पीढ़ी के स्वस्थ भविष्य की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधान अशोक वर्मा, ब्रज किशोर, नफीस अहमद, मनोज कुमार आदि...