लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- पोषण माह के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र सरोजनी नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक विनोद शंकर अवस्थी के प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा रानी, सुपरवाइजर सरिता वर्मा और सहायिका शशि देवी के साथ मिलकर दो महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में पोषण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी ने कहा स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला होती है। इस तरह के कार्यक्रम समाज को जागरूक करने और नई पीढ़ी के स्वस्थ भविष्य की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...