सिद्धार्थ, जून 25 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने डुमरियागंज क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र धौरहरा-प्रथम की आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रभावती देवी को नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब तलब किया है। साथ ही कहा है कि नोटिस का जवाब न देने पर नोटिस देकर संविदा आधारित मानदेय सेवा समाप्त कर दी जाएगी। डीएम ने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी डुमरियागंज, जिला कार्यक्रम अधिकारी सिद्धार्थनगर एवं तहसीलदार डुमरियागंज की ओर से संयुक्त रूप से 20 जून की सुबह 10:30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र धौरहरा-प्रथम, बाल विकास परियोजना डुमरियागंज की जांच की गई। जांच में कई कमियां मिलीं। इसमें केन्द्र का संचालन नियमित रूप से न किया जाना, प्रायः केन्द्र से अनुपस्थित रहना पाया गया है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर धौरहरा पर कार्यरत नीरज सिंह ने बताया कि कार्यकत्री प...