गंगापार, सितम्बर 16 -- कौंधियारा, हिंस। गड़ैया कला द्वितीय के आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी की घटना सामने आई है। पुष्पा गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि शनिवार को बच्चों की छुट्टी के बाद उन्होंने कक्षा और मुख्य गेट का ताला लगाकर घर चली गई थीं। सोमवार को सहायिका निर्मला तिवारी पहुंचीं तो केंद्रीय कक्ष और स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था। केंद्रीय कक्ष में रखी टीवी चोरी हो गई थी। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...