पाकुड़, मई 6 -- पाकुड़िया। बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मौके पर सेविकाओं को निर्देश देते हुए किशोरियों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, ससमय फोटो कैप्चर करने, हर महीने के पहले सप्ताह में 10 तारीख तक बच्चों की ऊंचाई एवं वजन सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक दिन आंगनबाड़ी केंद्रों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलकर बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा नियमित शिक्षा देने, केंद्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, केंद्र में हमेशा स्वच्छ पानी उपलब्ध रखने का निर्देश सेविकाओं को दिया गया। पर्यवेक्षिका मनिता मुर्मू ने कहा कि सेविकाएं सरकारी निर्देशों के पालन में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। प्रतिदिन केंद्र में नामांकित सभी बच्चों...