कटिहार, अप्रैल 23 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र । प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत गोपालपुर सिज टोला वार्ड संख्या 13 के महादलित समुदाय के ग्रामीणों ने अपने टोले में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और सेविका-सहायिका की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा है। वार्ड सदस्य मोहम्मद दुलाल, धनंजय ऋषि, कुसुम कुमारी, चंदा कुमारी, रूपलो देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गोपालपुर सिज टोला में लगभग 100 महादलित परिवार निवास करते हैं। लेकिन यहां कोई आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है। इससे बच्चों को पोषण और प्रारंभिक शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गोपालपुर सिज टोला से लगभग 500 मीटर पर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 160 बलवा गांव में स्थित है। जो दूरी रहने के कारण छोटे बच्चे वहां नहीं जा पाते। ऐसे में के...