घाटशिला, दिसम्बर 18 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-02 के लिए चयनित भूमि पर उप मुखिया गुरुपदो महतो व अभिभावकों ने असंतोष व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने धालभूमगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 के लिए नरसिंहगढ़ बीआरसी भवन के पास शिलान्यास किया था। जिसका पोषण क्षेत्र धालभूमगढ़ एवं रेलवे लाइन पार दक्षिण की ओर पटनायकसोल है। जहां से केंद्र की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है। बच्चों को रेल लाइन पार करके आने पड़ेगा। इन असुविधाओं को देखते हुए उप मुखिया एवं अभिभावकों ने स्थल स्थानांतरण की बात रखी है। अभिभावकों का सुझाव है भवन निर्माण धालभूमगढ़ क्षेत्र में ही हो, जहां से बच्चों को आने-जाने में सुविधा होगी। केंद्र संख्या 2 की सहायिका सीमा साहू ने बताया केंद्र में लगभग 20 बच्चे नामांकित हैं। पोषक क्ष...