पटना, अक्टूबर 31 -- आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों और गर्भवती महिलाओं की ऑनलाइन निगरानी की प्रक्रिया शुरू की गई है। समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय ने राज्य के 20 जिलों के 70 हजार आंगनबाड़ी केंद्र में भौतिक रजिस्टर को बंद कर दिया है। इन जिलों के सभी आंगनबाड़ी केंद्र के 60 लाख 55 हजार बच्चों की ऑनलाइन निगरानी शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही इन जिलों के चार लाख 90 हजार गर्भवती और दो लाख 80 हजार स्तनपान करवाने वाली महिलाएं भी शामिल है। ये सभी आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत हैं और योजना के लाभ लेने के लिए ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं की ओर से फेस कैपचरिंग का काम किया जा रहा है। दस जिलों में 50 फीसदी लाभार्थी की फेस कैपचरिंग का काम पूरा हो गया है। जल्द ही इन जिलों के आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे, गर्भवत...