कोडरमा, जून 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के राउतडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 में मनमानी तरीके से संचालन किए जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र की सेविका पोषण आहार को केंद्र के बजाय अपने घर में रखती हैं और केंद्र का संचालन मनमर्जी से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को इस अनियमितता की सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने केंद्र पहुंचकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन करते हुए ताला जड़ दिया। प्रदर्शन में रामदेव यादव, पप्पू यादव, रामबचन यादव, वार्ड सदस्य दीपक कुमार, विकास कुमार, रविंद्र कुमार, छोटेलाल कुमार, पंकज कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। वहीं, इस ...