मिर्जापुर, जुलाई 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के कुपोषित बच्चों में 23 जुलाई तक पोषाहार का वितरण किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के निर्देश पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने पोषाहार वितरण के लिए रोस्टर जारी कर दिया है। उसी रोस्टर के अनुसार राशन की दुकानों और आंगनबाड़ी केंद्रों से पोषाहार बांटा जाएगा। राशन की दुकानों से केवल चावल का वितरण किया जाएगा। वहीं दलिया, चना का दाल और रिफाइंड फोर्टिफाइड/ एडिबल आयल का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों से किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि जिले के सभी ब्लाकों में जून माह के पोषाहार का वितरण 18 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य किया जाएगा। वहीं जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का चार्ज दूसरे आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकत्री को है उन केंद्रों के बच्चों को 23 व 24 जुलाई को एक...