जमुई, जून 4 -- खैरा। बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रतिदिन आने वाले बच्चों का अब तक ग्रीष्मा वकाश नहीं मिला है जबकि प्राइवेट स्कूलों में लगभग 1 सप्ताह पहले से ही बच्चों को अवकाश मिल चुका है जबकि सरकारी विद्यालय में 2 जून से बच्चों को अवकाश मिला है । अब शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्र लगभग सभी विद्यालय के बच्चों को ग्रीष्म अवकाश मिल चुका है। समाजसेवी सह जेपी सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष शिवनंदन सिंह जेपी सेनानी सियाराम मंडल समाजसेवी साकिन्द्र सिंह जयप्रकाश रावत ने सरकार एवं प्रशासन से मांग किया है कि इन बच्चों को भी अवकाश मिलना चाहिए इन बच्चों को मौलिक अधिकारों का भी हक मिलना चाहिए और केदो को ग्रीष्मा वकाश को लेकर बंद कर देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...