गिरडीह, नवम्बर 20 -- गावां, प्रतिनिधि बढ़ती ठंड को देखते हुए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र मुस्लिम टोला व सोनार टोला में झामुमो युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष शुभम भानु व वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण ने बच्चों के बीच दो-दो स्वेटर का वितरण किया। वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण ने कहा कि ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। उन्होंने अभिभावकों को ठंड से बचाव व स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस बार ठंड आते ही बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण कर दिया जा रहा है। मौके पर सेविका गुलशन आरा, अंजुम प्रवीण, तमन्ना प्रवीण, ज्योति देवी, शीला देवी व सरिता सोनी मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...