लखीसराय, जुलाई 23 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पिपरिया प्रखंड के पिपरिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 337 के पोषक क्षेत्र में मंगलवार को आईसीडीएस डीपीएम सह मिशन शक्ति नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय के अध्यक्षता में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय के तत्वावधान में पीएम मातृ वंदना योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वंदना पांडेय ने महिला को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भवती महिला व धात्री माताओं को स्वास्थ्य व पोषण के लिए भारत सरकार के द्वारा पांच हजार रुपया का प्रोत्साहन राशि दो अलग किस्त में डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है। दूसरी बार मां बनने के साथ ही कन्या शिशु के जन्म पर छह हजार की राशि एक किस्त में दिया जाता है। इसके लिए लाभुक को आधार कार्ड जो खाता से लिंक हो, जच्चा बच्चा कार्ड/ टीकाकरण कार्ड, मोबाइल ...