पाकुड़, जून 6 -- महेशपुर। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में गुरुवार शाम को बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रुप से पोषण ट्रैकर ऐप तथा फेस कैप्चर कार्य में सुधार लाने को को लेकर सख्त चेतावनी दी गई। साथ ही मातृ वंदना योजना पर विशेष रुप से कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय से आए इबादत हुसैन ने बैठक में उपस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को समर अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर केंद्र में नामांकन करने से संबंधी प्रशिक्षण दिया। बैठक मे महिला पर्यवेक्षिकाएं भी उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...