पटना, जुलाई 18 -- आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत दो लाख गर्भवती महिलाओं को अगस्त तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जिन जिलों को जितना लक्ष्य दिया गया है, उसे जल्द से जल्द पूरा करनी होगा। यह निर्देश समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय के निदेशक अमित कुमार वर्मा ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दी। महिला एवं बाल विकास निगम सभागार में आयोजित आईसीडीएस के राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद थीं। बैठक के दौरान समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने आईसीडीएस के तमाम योजनाओं की समीक्षा की। मौके पर सबसे ज्यादा जोर फेस रिकॉगनिशन सिस्टम यानी एफआरएस पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक ज्यादातर जिलों में एफआरएस की रिपोर्ट बेहतर नहीं है। सभी जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी...