लातेहार, फरवरी 15 -- बेतला प्रतिनिधि । पोखरीखूर्द आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में लगा सोलर जलमीनार पिछले कई माह से खराब है। खराब जलमीनार को ठीक नहीं कराए जाने से केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों और आसपास के लोगों के समक्ष पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।ग्रामीण पानी की गंभीर समस्या से जूझने को विवश हैं। इसबारे में आंगनबाड़ी सेविका सुजाता कुमारी ने बताया कि गत दिनों जलमीनार में लगे मोटर को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। नया मोटर अबतक नहीं लगाया जा सका है।जबतक नया मोटर नहीं लगाया जाएगा,जलमीनार को ठीक होना मुश्किल है। वहीं सेविका सुजाता ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों और स्थानीय मुखिया मंजू देबी को दे दिए जाने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...