नोएडा, अक्टूबर 11 -- ग्रेटर नोएडा। मिशन शक्ति और पोषण माह अभियान के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी दनकौर संध्या सोनी ने आंगनबाड़ी केंद्र एच्छर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान केंद्र पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा महिला सशक्तिकरण के प्रति जनजागरूकता फैलाना रहा। उन्होंने ने योजना के लाभार्थियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि पॉलिथीन का अत्यधिक प्रयोग मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ पृथ्वी, जलवायु और वायुमंडल को भी प्रदूषित करता है। पॉलिथीन में रखे खाद्य पदार्थ अनेक बीमारियों, विशेषकर कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकते हैं। वहीं महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ...