काशीपुर, अप्रैल 24 -- काशीपुर। ग्रामीणों ने ग्राम ब्रहमनगर में लंबे समय से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण शीघ्र पूरा कराकर केंद्र चालू करने की मांग की। गुरुवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। कहा कि ग्राम ब्रहमनगर, ढकिया कला में पिछले पांच-छह साल से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण चल रहा है। जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके चलते बच्चे किराये के भवन में संचालित केंद्र में पढ़ रहे हैं। उन्होंने इतने लंबे समय से निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी जताते हुए मामले की जांच कर शीघ्र निर्माण पूरा कराने की मांग की। यहां गविंद्र सिंह, मेहर चंद, उदयराज सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...