जामताड़ा, मई 31 -- आंगनबाड़ी केंद्र अर्जुनडीह की सहायिका चुनी गई नीतू हांसदा नारायणपुर। प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्र अर्जुनडीह में शुक्रवार को सहायिका चयन को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। मौके पर बीडीओ सह सीडीपीओ मुरली यादव एवं महिला पर्यवेक्षिका नियुती दास ने विभाग प्रक्रिया के तहत आंगनबाड़ी केंद्र अर्जुनडीह के सहायिका चयन प्रक्रिया आरंभ किया। इस पोषक क्षेत्र से ललिता मुर्मू, दयामुनी मुर्मू, नीतू हांसदा एवं प्रोबी हेंब्रम सहित कुल 04 उम्मीदवारों ने अपना-अपना योग्यता प्रमाण पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र जमा किया। जिसमें विभागीय प्रक्रिया के तहत चारो उम्मीदवारों का अंक प्रतिशत निकाला गया। इसके पश्चात सबसे अधिक अंक प्रतिशत रहने के कारण नीतू हांसदा का चयन प्राथमिकता के आधार पर सहायिका के रूप में किया गया। बतादें कि आंगनबाड़...