पीलीभीत, मई 19 -- नौनिहालों में कुपोषण को समाप्त करने के लिए जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित किया जा रहा पुष्टाहार ख्रराब निकल रहा है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने दलिया का सैंपल भरवाकर जांच के लिए भेज दिया है। नैफेड संस्था द्वारा सप्लाई किया जा रहा दलिया काला निकल रहा है। नमी होने की वजह से दलिया में रोड़िया बन गई हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थी दलिया को नहीं ले रहे हैं। इसके चलते विभागीय गोदामों पर दलिया वापस आ रहा है। पिछले दो माह से यह खेल चल रहा है। जिले में कुपोषण को खत्म करने और जागरूक करने का जिम्मा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग पर है। नौनिहालों को यहां से बंटने वाला अनाज खराब निकल रहा है। पुष्टाहार विभाग द्वारा बांटे जाने वाला पुष्टाहार गर्भवती महिलाओं, नौनिहाल और उनकी माताओं को बांटा जाता है। सरकार का योजन...