पाकुड़, जुलाई 13 -- आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में बनेगा बाल आईकॉन - बाल संरक्षण मुद्दे पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन... पाकुड़, प्रतिनिधि। बाल संरक्षण मुद्दे पर कार्य कर रहे विभिन्न सरकारी/ गैर सरकारी संगठनों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सूचना भवन सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार व विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग कांति रश्मि, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही पाकुड़ में प्रोजेक्ट बचपन एवं परख के तहत बात तो करनी होगी का लांच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में बाल आइकॉन बनाए जाएंगे। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्...