कन्नौज, नवम्बर 29 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों की वास्तविक संख्या सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे फेस ऑथेंटिकेशन अभियान में तेजी देखी जा रही है। अभियान के तहत अब तक 95.01 फीसदी लाभार्थियों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। फेस ऑथेंटिकेशन अभियान में जिले ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मंडल में दूसरा और प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। इस प्रक्रिया के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक और पात्र लाभार्थियों तक ही पहुंचने में सहायता मिलेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले जिले में कुल 1,40,384 लाभार्थी पंजीकृत थे। सत्यापन प्रक्रिया के बाद यह संख्या घटकर 1,33,277 पर आ गई है। आंकड़े बताते हैं कि पहले पंजीकृत संख्या में कुछ अपात्र या डुप्लीकेट नाम...