धनबाद, जून 15 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। डीसी ने कहा कि आंगनबाड़ी की स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि आसपास के बच्चों को प्ले स्कूल जाने की जरूरत न हो। वहां सुविधाएं ऐसी उपलब्ध हों कि बच्चे प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र आएं। डीसी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका-सहायिका के रिक्त पद भरे जाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी के लिए प्रोजेक्ट किलकारी के तहत ऐप लांच किया गया है। ऐप के माध्यम से निगरानी की जाएगी कि महिला पर्यवेक्षिका प सीडीपीओ अपने-अपने क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं या नहीं। यह ऐप आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचने पर ही कार्य करेगा। कितने बच्चे पहुंचे हैं व कितने अनुपस्थित हैं इसकी भी जानकारी मिले...