धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका बनने का मौका जिला प्रशासन ने दिया है। तोपचांची प्रखंड के मिनी आंगनबाड़़ी केंद्रों में सहायिका के रिक्त पदों पर बहाली के लिए जिला समाज कल्याण शाखा ने सूचना जारी की है। तोपचांची प्रखंड की अलग-अलग पंचायतों में सहायिका के पद रिक्त हैं। सहायिका के पदों पर साक्षात्कार के आधार पर बहाली की जाएगी। स्थानीय को मिलेगी प्राथमिकता सहायिका की बहाली के लिए स्थानीय को प्राथमिकता मिलेगी। सहायिका के पद पर सिर्फ महिलाओं की ही बहाली होगी। स्थानीय मतलब संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों के आधार क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं ही सहायिका बन सकेंगी। आधार क्षेत्र में रहने वाली बहू, बेटी या कोई अन्य महिला आवेदन कर सकती है। सहायिका के पद पर साक्षात्कार के आधार पर बहाली होगी। जिला समाज कल्याण शाखा की ओर ...