मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर समाहरणालय में गुरुवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आईसीडीएस, वन स्टॉप सेंटर और महिला विकास निगम की मासिक समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में योजनाओं की प्रगति, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, पोषण ट्रैकर, भवन निर्माण तथा लंबित भुगतान जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद जिलाधिकारी ने पदाधिकारीयों को सभी योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। इस समीक्षा बैठक में आईसीडीएस की डीपीओ रेखा कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय और विद्युत कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने पेयजल की समस्या को प्राथमिकता देते हुए पीएचईडी के साथ पत्राचार कर इसक...