गिरडीह, मई 29 -- देवरी। उपायुक्त गिरिडीह के निर्देश पर देवरी के सीओ सह सीडीपीओ श्यामलाल मांझी ने ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता के नाम पत्र प्रेषित कर अंचल क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बिजली कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली की सुविधा बहाल हो जाने से सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न प्रकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी व उसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के धात्री महिला किशोरी और नौनिहालों को मिल सकेगा। सीओ मांझी ने बताया कि देवरी अंचल क्षेत्र में कुल 182 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन होता है। जिसमें अधिकांश केन्द्र में बिजली कनेक्शन की सुविधा नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...