कन्नौज, जुलाई 21 -- गुगरापु,संवाददाता जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ रहे तीन से छह वर्ष आयु के बच्चों के माता-पिता को अब बच्चों की देखभाल करने के साथ उनका पढ़ाने के टिप्स भी दिए जाएंगे। इसके लिए स्कूल परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक माह माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जनपद में योजना को क्रियान्वयन करने के लिए 28,84,500 रुपये दिए गए हैं। इस धनराशि में से प्रति केंद्र पर पांच सौ रुपये के हिसाब से प्रतिमाह रुपये दिए जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता में प्रथम सोपान के रूप में पूर्व प्राथमिक शिक्षा का चयन किया गया है। ज्ञातव्य रहे पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का दाखिला किया जाता है। जिसके नौनिहालों को ...