कोडरमा, सितम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार जिले भर में राष्ट्रीय पोषण माह 17 सितंबर से 15 अक्टूबर 2025 तक मनाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए आमजन को सही पोषण और संतुलित आहार की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अभिभावक-आंगनबाड़ी सेविका बैठक और शिक्षा मेला का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में पोषण माह की आठ प्रमुख थीमों पर विशेष जोर दिया गया, जिनमें मोटापा कम करना, नमक और चीनी का सीमित सेवन, प्रारंभिक बाल्यावस्था एवं शिक्षा पोषण भी, पढ़ाई भी, बच्चों की वृद्धि की निगरानी, छोटे बच्चों को खिलाने के सही तरीके, पोषण में पुरुषों की भागीदारी, लोकल और वोकल स्थानीय खाद्य पदार्थों का सेवन तथा समुदाय में सामूहिक जागरूकता बढ़ाना शामिल है। इस अवसर ...