हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिद्वार। प्राथमिक विद्यालय जमालपुर कलां परिसर में संचालित चार आंगनबाड़ी केंद्रों और एक जन सुविधा केंद्र में चोरी के मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जमालपुर कलां में चलने वाले जन सुविधा केंद्र के संचालक संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि आठ नवंबर की शाम को केंद्र बंद कर वह घर चले गए थे। रविवार को अवकाश होने के कारण स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। सोमवार की सुबह आंगनबाड़ी सहायिका राजबाला केंद्र पर पहुंचीं तो उन्हें ताले टूटे मिले। अंदर से एलसीडी, मोटर, गैस सिलेंडर, बच्चों के खाने के बर्तन, थालियां, गिलास और कटोरियां गायब मिलीं। इसी तरह अन्य केंद्रों की जांच में भी सामान चोरी मिला। केंद्र संख्या 5 की कार्यकर्ता रेणू देवी ने बताया कि उनके केंद्र से गैस सिल...