हल्द्वानी, जून 11 -- हल्द्वानी। भीषण गर्मी के बीच जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है ऐसे में भी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद नहीं किया गया है। ऐसे में केंद्रों पर आने वाले नौनिहाल भीषण गर्मी में तप रहे हैं। इन केंद्रों में गर्मी से निजात पाने के बहुत बेहतर इंतजाम भी नहीं हैं। जहां जिले भर के स्कूल, कॉलेजों में इन दिनों छुट्टियां हैं वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रीष्मावकाश नहीं होने के कारण तीन से छह साल तक के बच्चों को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक केंद्रों में आना पड़ रहा है। हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत 422 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें करीब चार हजार बच्चे पंजीकृत हैं। भीषण गर्मी को देखते केंद्रों में आने वाले बच्चों की संख्या में गिरावट आई है फिर भी करीब 1400 बच्चे केंद्रों में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को 'हिन्दुस्तान टीम ...