पटना, सितम्बर 8 -- समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने राज्य में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत सहायिका एवं सेविका के मानदेय में वृद्धि करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया। श्री सहनी ने कहा कि मानदेय में बढ़ोतरी से आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य की गुणवत्ता बढ़ेगी और इससे राज्य की 2 लाख 10 हजार सहायिका एवं सेविका के उत्साह में वृद्धि होगी। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक साल में दूसरी बार आंगनबाड़ी सहायिका-सेविका का मानदेय बढ़ाया है। इसके पूर्व राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय में एक हजार रुपये की वृद्धि की थी। वहीं, अभी दो हजार रुपये की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। इस प्रकार एक साल के अंदर इनके मानदेय में तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में भी...