फतेहपुर, जून 22 -- फतेहपुर, संवाददाता। ईकेवाईसी अपडेट को लेकर सुपरवाइजर सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां परेशान हैं। सर्वर में आ रही दिक्कतों के कारण दिन भर में कुछ ही ईकेवाईसी होने की समस्या बनी हुई है। विभाग ने 30 जून तक ई केवाईसी अपडेट कराए जाने का निर्देश दिया है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां परेशान हो रही है। बहुआ ब्लाक में आंगनवाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में कुल 13,244 लाभार्थी पंजीकृत हैं। विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को प्रशिक्षण भी दिया है। ई-केवाईसी अपडेट में सर्वर डाउन सहित कई अन्य तकनीकी समस्याओं से कार्यकत्रियों को जूझना पड़ आ रहा हैं। सर्वर की समस्या और आधार कार्ड का मोबाइल लिंक न होने से काम प्रभावित हो रहा है। रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र बरौंहा में सुपरवाइजर शारदा वर्मा ने लाभार्थियों की ई-केवाईसी कार्य...