हाथरस, अप्रैल 19 -- चौकिए मत जनाब,परिषदीय विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चे अब फर्नीचर को देखकर ज्ञान अर्जित करेंगे। श्रृष्टि पांच तत्वों के जरिए संचालित हो रही है। अब उन पांच तत्वों की जानकारी फर्नीचर के जरिए दी जाएगी। परिषदीय विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल मैत्रिक फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए शासन की ओर से बजट जारी कर दिया गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर फर्नीचर की व्यवस्था होगी। छह साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ाया जाता है। इसके लिए शासन की ओर से व्यवस्था की गई। जनपद के ऐसे परिषदीय विद्यालय जहां आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। उन आंगनबाड़ी केंद्रों को प्लेमेट नर्सरी के रूप में विकसित किया गया है। वहां फर्नीचर के अलावा अन्य संसाधन ...