पूर्णिया, जून 18 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार स्थलीय निरीक्षण एवं जांच किया जा रहा है। इसी क्रम मे पूर्णिया जिला के विभिन्न प्रखंडों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर माह जून 2025 का स्कूल पूर्व शिक्षा के बच्चों,गर्भवती महिलाओं, धात्री ,कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को आईसीडीएस विभाग द्वारा टीएचआर में रेडी टू कुक सामग्री वितरण फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम द्वारा 23 जून को कराने का निर्देश दिया गया है। टीएचआर वितरण के कार्यो की निरीक्षण हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी और संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकार...