कुशीनगर, फरवरी 14 -- कुशीनगर। डीपीओ एसके राय ने बताया कि आगनबाडी केन्द्रों पर लाभार्थियों में वितरण के लिये सामग्री प्राप्त हो चुकी है। यह सामग्री माह अक्टूबर के आपूर्ति ओदश के अनुसार है। उन्होंने बताया कि जिले के फाजिलनगर, नेबुआ नौरंगिया, रामकोला, कप्तानगंज, हाटा, तमकुहीराज व खड्‌डा ब्लॉक क्षेत्र के आगनबाड़ी केन्द्रो पर 14 व 15 फरवरी को वितरण किया जायेगा। वितरण के दिन संबंधित सीडीपीओ व मुख्य सेविका भ्रमणशील रहकर कम से कम 5 केन्द्रों का निरीक्षण करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...