कुशीनगर, जून 7 -- कुशीनगर। जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों के वितरण लिए सामग्री प्राप्त हो चुकी है। यह सामग्री मार्च 2025 के आपूर्ति आदेश के अनुसार है। सीडीओ के निर्देशानुसार फाजिलनगर, सेवरही, सुकरौली एवं पडरौना के परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केंद्रों से 9 व 10 जून को सामग्री का वितरण किया जाएगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि इन तिथियों में फाजिलनगर, सेवरही, सुकरौली एवं पडरौना परियोजनाओं के सीडीपीओ एवं मुख्यसेविका कम से कम पांच केंद्रों का भ्रमण करेंगें। वितरण दिवस को इन विकासखंडों के ग्राम प्रधान व स्वयं सहायता समूह भी वितरण स्थल पर मौजूद रहेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इसकी सूचना ग्राम प्रधान, सभासद एवं जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...