बदायूं, फरवरी 17 -- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम मनोज कुमार ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वीएचएनडी में सभी उपकरण संचालित होने चाहिए। जिससे बच्चों की नापतोल आदि जांचे सही प्रकार से हो सकें। वीएचएनडी के तहत कुछ सीएचसी एवं पीएचसी ने अच्छा कार्य किया है, एमओआईसी वैसे ही अपने सीएचसी एवं पीएचसी पर कार्य करें और चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करें।कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में की गई। डीएम ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। संस्थागत प्रसव पर जोर दिया जाए। सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनी रहे। सभी चिह्नित केंद्रों पर प्रसव की संख्या बढ़ाई जाए। जननी सुरक्षा योजना के तहत समय से भुगतान किया जाए। प्रधानमंत्री मातृत्व ...