हरदोई, नवम्बर 20 -- फोटो 26: नानकगंज ग्रंट के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे डीपीओ मनोज कुमार ने बच्चों को दिए तोहफे हरदोई, संवाददाता। आंगनवाड़ी केंद्रों में अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाने और शाला पूर्व शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में बाल विकास विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। गुरुवार को विश्व बाल दिवस के अवसर पर जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यूट्यूब सत्र, चित्रकला प्रतियोगिता, शारीरिक गतिविधियाें के सत्रों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। बताया प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को यू ट्यूब सत्र का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। वहीं माह के तीसरे मंगलवार को नियमित अभिभावक सम्मेलन अनिवार्य रूप स...