बांका, नवम्बर 19 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। साथ ही उन्हें पूरक पोषाहार के बारे में जानकारी दी गई । आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित धात्री महिलाओं को पोषण युक्त भोजन के बारे में जानकारी दी गई। वही अपने बच्चों को पोषण से भरपूर आहार खिलाने के लिए प्रेरित किया गया। जानकारी देते हुए सीडीपीओ कुमारी हेमा ने बताया कि इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक सब्जी, दाल, चावल, फल इत्यादि का प्रदर्शनी भी किया गया । प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर धात्री माताओं को पोषाहार संबंधी जानकारी दी गई । मौके पर बच्चों के बीच कटोरी एवं चम्मच भी बांटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...