बेगुसराय, अप्रैल 19 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शनिवार को अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र के पोषक क्षेत्रों की अभिभावक महिलाएं एवं धातृ माता अपने साथ छह माह से ऊपर एवं दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं। कुपोषण से बचाव एवं शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए छह माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार देने की आदत डालने के उद्देश्य से बच्चों की मुंहजुट्ठी करायी गयी। केन्द्र पर अनाज और मौसमी सब्जी, साग, फूल एवं फलों की रंगोली एवं आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई। अन्नप्राशन कार्यक्रम का एलएस ने अपने अपने सेक्टर क्षेत्र के केंद्रों का अनुश्रवण किया। नावकोठी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 43, समसा आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 72, विष्णुपुर के केंद्र संख्या 70 पर आयोजित कार्य...