लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह महीने से छह वर्ष तक के बच्चों व धात्री महिलाओं को पुष्टाहार देने के लिए 9.44 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। पुष्टाहार के रूप में फोर्टिफाइड चावल दिया जाएगा। बीते अक्तूबर से अगले महीने दिसंबर तक पुष्टाहार देने के लिए यह धनराशि दी गई है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय को जिलों में पुष्टाहार वितरण के लिए धनराशि का समय पर उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। विभाग के संयुक्त सचिव प्रेम प्रकाश सिंह की ओर से धनराशि के भुगतान के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...