सीतामढ़ी, मई 11 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश डीडीसी ने दिया है। शनिवार को डीडीसी बृजेश कुमार की अध्यक्षता में आईसीडीएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय एवं विद्युत की समीक्षा की गई। आंगनवाडी द्वारा दिये जा रहे पोषाहार वितरण में पारदर्शिता के लिए शत प्रतिशत एफआरएस के माध्यम से पोषाहार वितरण कराने का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पोषण ट्रैकर के सूचकांकों पर विस्तृत चर्चा करते हुए डीडीसी द्वारा सभी सूचकांकों में वांछित उपलब्धि हासिल करने का निदेश सभी महिला पर्यवेक्षिका को दिया गया। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डुमरी कटसरी, जिला समन्वयक शिवहर तथा सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं।

हिंदी...