देहरादून, जून 16 -- राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को नियमित रूप से योग कराया जाएगा। सोमवार को परेड ग्राउंड के मल्टीपरपज हॉल में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। शुभारंभ शिविर में देहरादून जनपद से डेढ़ सौ ज्यादा आंगनबाड़ी कर्मचारी शामिल शामिल हुए। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर योग के कार्यक्रम किए जाने हैं। शिविर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ लगभग 40 मिनट तक योगासन किए। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रहना है तो उन सबको योग से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को बचपन से ही योग के प्रति प्रेरित करें, ताकि वह स्वस्थ्य रहें। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कह...