गोंडा, सितम्बर 16 -- गोण्डा। जिले में पिछले डेढ़ साल से बाल विकास परियोजनाओं पर बच्चों के आधार कार्ड बनाने का काम ठप है। विभागीय जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड बनाने की मशीन और टैबलेट कार्यालय में रखे रखे धूल फांक रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाने से विभिन्न योजनाओं के संचालन में दिक्कत आ रही है। वहीं, लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए जिला मुख्यालय तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौने तीन लाख बच्चे पंजीकृत हैं। फिलहाल किसी भी योजना का लाभ मिलने के लिए आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज माना गया है। शहर के आधार केंद्र पर रोजाना सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। शासन ने आंगनबाड़ी के बच्चों की सहूलियत के लिए बाल विकास परियोजनाओं के कार्यालय पर आधार बनाने के लिए जरूरी संसाधन मु...