बेगुसराय, अप्रैल 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा सोमवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित माताओं को गर्भवती महिला एवं बच्चों की देखभाल के लिए विस्तृत जानकारी दी गयी। सेविकाओं ने बताया कि इस अवस्था में गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी हो जाती है। गोदभराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की आवश्यकता है। गर्भवती महिलाओं को अपने गर्भस्थ शिशु की उचित देखभाल करने को प्रेरित किया गया। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने लाने के लिए गर्भवती के साथ परिजनों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देने का आह्वान किया गया। बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सह...